कांवड़ यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए 200 सीसीटीवी कैमरे और 90 निगरानी ड्रोन लगाए गए

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 25, 2019 17:13 IST2019-07-25T17:13:28+5:302019-07-25T17:13:28+5:30

एसएसपी अभिषेक यादव के अनुसार, काँवड़-यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए अर्धसैनिक बल और उत्तर प्रदेश प्रांतीय सशस्त्र पुलिस कांस्टेबुलरी (यूपी-पीएसी) की टीमों को तीर्थ यात्रा मार्ग पर तैनात किया गया है। एसएसपी ने कहा कि तीर्थयात्रियों को डूबने से बचाने के लिए गोताखोरों की एक टीम को भी लगाया गया है।

200 CCTV cameras and 90 surveillance drones were set up to secure the journey of Kannvad | कांवड़ यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए 200 सीसीटीवी कैमरे और 90 निगरानी ड्रोन लगाए गए

काँवड़ यात्रा भगवान शिव के भक्तों (काँवड़ियों) की एक वार्षिक तीर्थ यात्रा है।

Highlightsश्रावण महीने के दौरान उत्तराखंड के हरिद्वार, गौमुख और गंगोत्री और बिहार के सुल्तानगंज से पवित्र गंगाजल लेकर उसे शिवलिंग पर चढ़ाते हैं। उत्तर प्रदेश के शामली जिले में बृहस्पतिवार को हरियाणा के पानीपत से हरिद्वार जा रहे दो कांवड़ियों की सड़क हादसे में मौत हो गयी।

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में काँवड़ यात्रा के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए तीर्थयात्रा मार्ग पर 200 सीसीटीवी कैमरे और 90 निगरानी ड्रोन लगाए गए हैं इसके अलावा अन्य सुरक्षा उपाय भी किए गए हैं। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एसएसपी अभिषेक यादव के अनुसार, काँवड़-यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए अर्धसैनिक बल और उत्तर प्रदेश प्रांतीय सशस्त्र पुलिस कांस्टेबुलरी (यूपी-पीएसी) की टीमों को तीर्थ यात्रा मार्ग पर तैनात किया गया है। एसएसपी ने कहा कि तीर्थयात्रियों को डूबने से बचाने के लिए गोताखोरों की एक टीम को भी लगाया गया है।

काँवड़ यात्रा भगवान शिव के भक्तों (काँवड़ियों) की एक वार्षिक तीर्थ यात्रा है, जो श्रावण महीने के दौरान उत्तराखंड के हरिद्वार, गौमुख और गंगोत्री और बिहार के सुल्तानगंज से पवित्र गंगाजल लेकर उसे शिवलिंग पर चढ़ाते हैं। इस साल यह यात्रा 17 जुलाई से शुरू हुई है। 

शामली में सड़क हादसे में दो कांवड़ियों की मौत

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में बृहस्पतिवार को हरियाणा के पानीपत से हरिद्वार जा रहे दो कांवड़ियों की सड़क हादसे में मौत हो गयी और एक अन्य हादसे में दो कांवड़िये घायल हो गये।

पुलिस ने यह जानकारी दी। क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि दोनों हादसे पानीपत - कैराना राजमार्ग पर हुए जिसमें दो मोटरसाइकिल पर तीन तीन कांवड़िये सवार थे। उन्होंने बताया कि कार ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जबकि ट्रैक्टर ट्राली दूसरे दोपहिया वाहन में जा घुसी।

तिवारी ने बताया कि घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान दीपक (25) और गौरव (26) के रूप में की गयी है। 

Web Title: 200 CCTV cameras and 90 surveillance drones were set up to secure the journey of Kannvad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे