बिहार के कटिहार में लोमड़ी के हमले में 20 व्यक्ति घायल

By भाषा | Updated: November 21, 2021 20:53 IST2021-11-21T20:53:37+5:302021-11-21T20:53:37+5:30

20 people injured in fox attack in Bihar's Katihar | बिहार के कटिहार में लोमड़ी के हमले में 20 व्यक्ति घायल

बिहार के कटिहार में लोमड़ी के हमले में 20 व्यक्ति घायल

कटिहार, 21 नवंबर बिहार के कटिहार जिले के एक गांव में लोमड़ी के हमले में कम से कम 20 व्यक्ति घायल हो गए। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि घटना बरसोई गांव में शनिवार रात करीब 10 बजे हुई। उन्होंने बताया कि लोमड़ी अचानक गांव में घुस आयी और लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया।

एक ग्रामीण ने बताया कि हमले में करीब 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका बरसोई के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि गुस्साये ग्रामीणों ने लोमड़ी को पीट-पीट कर मार डाला।

बरसोई सरकारी अस्पताल के अनुमंडल उपाधीक्षक डा. एम ए उस्मानी ने बताया कि गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को आगे के इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वन अधिकारियों ने घटना के बाद क्षेत्र का दौरा किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 20 people injured in fox attack in Bihar's Katihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे