जम्मू कश्मीर में मवेशियों की तस्करी करने को लेकर 20 लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 4, 2021 01:51 IST2021-07-04T01:51:26+5:302021-07-04T01:51:26+5:30

20 people arrested for smuggling cattle in Jammu and Kashmir | जम्मू कश्मीर में मवेशियों की तस्करी करने को लेकर 20 लोग गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर में मवेशियों की तस्करी करने को लेकर 20 लोग गिरफ्तार

जम्मू, तीन जुलाई जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में शनिवार को 20 लोगों को गिरफ्तार किए जाने के साथ ही गोवंश के 72 मवेशियों की तस्करी की कोशिश विफल कर दी गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस केंद्रशासित प्रदेश के विभिन्न थानों में मवेशी तस्करों के विरुद्ध आठ प्राथमिकियां दर्ज की गयी हैं।

अधिकारियों ने कहा कि अरनास, चासना, थांडपानी और युली क्षेत्रों से तस्करों को गिरफ्तार किया गया और 72 मवेशी मुक्त कराए गए। इन मवेशियों को ले जाने के लिए उपयोग में लाए जा रहे तीन वाहन भी जब्त कर लिए गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 20 people arrested for smuggling cattle in Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे