असम में कोविड-19 के 20 नए मामले सामने आए

By भाषा | Published: March 4, 2021 10:33 PM2021-03-04T22:33:54+5:302021-03-04T22:33:54+5:30

20 new cases of Kovid-19 found in Assam | असम में कोविड-19 के 20 नए मामले सामने आए

असम में कोविड-19 के 20 नए मामले सामने आए

गुवाहाटी, चार मार्च असम में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 20 और मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या यहां बढ़कर 2,17,613 हो गई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की तरफ से यह जानकारी दी गई।

एनएचएम बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में बृहस्पतिवार को कोविड-19 से किसी मरीज की मौत की खबर नहीं है। प्रदेश में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 1,093 बनी हुई है।

राज्य में कुल संक्रमण दर 3.15 प्रतिशत है। प्रदेश में अब तक 69,05,061 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

राज्य में फिलहाल कोविड-19 के 279 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 2,14,894 मरीज अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में बृहस्पतिवार को 15 मरीजों को संक्रमण मुक्त पाए जाने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

एनएचएम के बुलेटिन में यह जानकारी भी दी गई कि राज्य में अब तक कुल 2,77,323 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि 36,822 लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 20 new cases of Kovid-19 found in Assam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे