चंडीगढ़, चार दिसंबर पंजाब में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 20 और मरीजों की मौत हो गई, जिससे मृतक संख्या बढ़कर 4,882 हो गई। वहीं, संक्रमण के 726 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,54,788 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी ।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, मोहाली में संक्रमण के 133, जालंधर में 126 और लुधियाना में 100 नए मामले सामने आए।
राज्य में अब तक 1,42,121 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं
बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में अब 7,785 मरीजों का इलाज चल रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।