बलिया में भाकपा (माले) के 20 कार्यकर्ता हिरासत में
By भाषा | Updated: March 26, 2021 14:55 IST2021-03-26T14:55:14+5:302021-03-26T14:55:14+5:30

बलिया में भाकपा (माले) के 20 कार्यकर्ता हिरासत में
बलिया (उप्र) 26 मार्च केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान संगठनों के भारत बंद के आह्वान पर शुक्रवार को जिले के सिकंदरपुर में प्रदर्शन कर रहे भाकपा (माले) के 20 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
सिकंदरपुर पुलिस चौकी के प्रभारी अमरजीत यादव ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद के आह्वान पर सिकंदरपुर कस्बे में पूर्वान्ह प्रदर्शन करने व बंद को सफल बनाने के लिए पहुँचे भाकपा (माले) के 20 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया ।
उन्होंने बताया कि इनमें भाकपा माले के प्रमुख नेता श्रीराम चौधरी भी शामिल हैं ।
यादव ने बताया कि बंद का सिकंदरपुर कस्बे में कोई प्रभाव नहीं पड़ा और बंद व प्रदर्शन के मद्देनजर सिकंदरपुर कस्बे में सुरक्षा के प्रबन्ध किये गए थे । हाल ही में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने सिकंदरपुर में किसान महा पंचायत को संबोधित किया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।