तेलंगाना के मुलुगु जिले में शनिवार को एक विधायक की कार की चपेट में आने से दोपहिया वाहन पर सवार एक दो वर्षीय लड़की की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह घटना आज(18 मई) सुबह हुई, जब यह परिवार जीदुवागु गांव के एक आंगनवाड़ी केंद्र पर जा रहा था, तभी मुलुगु निर्वाचन क्षेत्र के विधायक सीथाक्का की एसयूवी ने उसके दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी।
उन्होंने कहा कि लड़की की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके माता-पिता और बहन को मामूली चोटें आईं। सीथाक्का ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मृतक के माता-पिता को सांत्वना दी। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।