जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, 2 आतंकी ढेर व एक सिपाही घायल

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: November 18, 2018 08:32 AM2018-11-18T08:32:24+5:302018-11-18T08:32:24+5:30

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में रविवार सेना और आंतकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है।

2 terrorists were killed in an encounter with security forces in shopian | जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, 2 आतंकी ढेर व एक सिपाही घायल

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, 2 आतंकी ढेर व एक सिपाही घायल

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में रविवार सेना और आंतकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। ये मुठभेड़ दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले के रेबन इलाके में हुई है।

खबर के अनुसार इन आतंकियों से सेना, एसओजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने मुकाबला किया। इस मुठभेड़ में एक जवान घायल भी हो गया है। कहा जा रहा है कि खूफिया जानकारी मिलने के बाद ये ऑपरेशन सेना के द्वारा किया गया था।  मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है। पुलिस ने इस मामले में केस भी दर्ज कर लिया है।


 मारे गए आतंकियों के पास से एक एके-47 और एक पिस्टल बरामद हुई है। साथ ही इन आतंकियों की पहचान भी कर ली गई है। इनमें से एक का नाम अलबदर नवाज और दूसरे का नाम आदिल बताया जा रहा है।



वहीं, आपको बता दें, आतंकियों ने कश्मीर में रविवार को तीन बड़ी वारदातों को अंजाम दिया था। दक्षिण कश्मीर के जिले पुलवामा में सीआईडी अधिकारी इम्तियाज अहमद की हत्या के बाद आतंकियों ने शोपियां जिले में सेना की एक पट्रोलिंग टीम पर भी फायरिंग की थी। 
इसके अलावा आतंकियों ने श्रीनगर में पीडीपी के एक नेता की भी गोली मारकर हत्या की है। एक एसपीओ की भी हत्या कर दी गई। शोपियां, पुलवामा और श्रीनगर में हुई तीन आतंकी वारदात के बाद से ही कश्मीर घाटी में हाई अलर्ट घोषित कर बड़े स्तर पर तलाशी अभियान शुरू किए गए थे।

वाहीबाग के संदिग्ध आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार दोपहर सीआइडी में काम करने वाले सब इंस्पेक्टर इम्तियाज मीर को मार डाला था। वह श्रीनगर के सीआइडी दफ्तर में कार्यरत थे। आतंकवादियों ने सब इंस्पेक्टर को रास्ते में रोक लिया था। रोकने के बाद अधिकारी की पहचान इम्तियाज अहमद मीर के रूप में की गई, वह निजी कार में यात्रा कर रहे थे। बंदूकधारियों ने उनका अपहरण कर लिया था और पास के रुमशी नल्ला में ले गए, जहां बाद में गोली मार दी गई थी।

उधर, जिला पुलवामा के अंतर्गत बाजवानी त्राल स्थित सेना की 42 आरआर(राष्ट्रीय राइफल्स) के शिविर पर आतंकियों ने शनिवार रात करीब सवा 11 बजे हमला किया था। शिविर की सुरक्षा में तैनात जवानों ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया था।
 

Web Title: 2 terrorists were killed in an encounter with security forces in shopian

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे