कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकी ढेर

By भाषा | Updated: November 26, 2019 10:19 IST2019-11-26T10:19:58+5:302019-11-26T10:19:58+5:30

पुलवामा में अभियान अब भी जारी है क्योंकि क्षेत्र में और भी आतंकवादी मौजूद होने की आशंका हैं।

2 HM terrorists killed in encounter with security forces y'day in Pulwama | कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकी ढेर

फाइल फोटो

Highlightsपाकिस्तानी सेना ने जम्मू और पुंछ जिलों की अग्रिम चौकियों पर मोर्टार के गोले दागेपाक गोलीबारी का भारतीय सेना इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बाद हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दक्षिणी कश्मीर के इस जिले में देर शाम शादीमार्ग की एक मोटर वाहन जांच चौकी पर आतंकवादियों ने गोली चलाई। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों द्वारा की गई कार्रवाई में दो आतंकवादी मारा गया। दोनों आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन ग्रुप के थे।

पाकिस्तानी सेना ने जम्मू और पुंछ जिलों की अग्रिम चौकियों पर मोर्टार के गोले दागे

जम्मू और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से लगी अग्रिम चौकियों और गांवो पर पाकिस्तानी सेना ने मोर्टार के गोले दागे। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार तड़के चार बजे जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की और यह गोलीबारी रूक-रूक कर रात 10 बजे तक जारी रही।

प्रवक्ता ने बताया कि गोलीबारी छोटे हथियारों से की गई और मोर्टार से गोले दागे गए। इसके अलावा पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से लगे कासना और केरनी सेक्टरों के नागरिक क्षेत्रों और अग्रिम चौकियों पर भी पाकिस्तानी सेना ने गोलीबारी की और गोले दागे। प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय सेना इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

Web Title: 2 HM terrorists killed in encounter with security forces y'day in Pulwama

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे