जोधपुर के एक गांव में 2 हथियारबंद लुटेरों ने एसबीआई शाखा से करीब 12 लाख रुपये लूटे

By भाषा | Updated: November 10, 2021 20:51 IST2021-11-10T20:51:57+5:302021-11-10T20:51:57+5:30

2 armed robbers robbed about Rs 12 lakh from SBI branch in a village of Jodhpur | जोधपुर के एक गांव में 2 हथियारबंद लुटेरों ने एसबीआई शाखा से करीब 12 लाख रुपये लूटे

जोधपुर के एक गांव में 2 हथियारबंद लुटेरों ने एसबीआई शाखा से करीब 12 लाख रुपये लूटे

जोधपुर, 10 नवंबर राजस्थान में जोधपुर के गंगानी गांव में बुधवार को दो हथियारबंद लोगों ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की शाखा से कथित तौर पर करीब 12 लाख रुपये लूट लिये। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने कहा कि सुबह शाखा खुलने के कुछ समय बाद ही दो हथियारबंद अपराधी बैंक में दाखिल हुए और 10-15 मिनट के भीतर लूट को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।

दोनों आरोपियों के चेहरे पर रूमाल बंधे थे और उनमें से एक के हाथ में पिस्तौल थी, जबकि दूसरा चाकू लिये हुए था।

पुलिस ने कहा कि बैंक में लगे कैमरों में कैद वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है और विभिन्न मार्गों पर चौकियां बनाई गई हैं।

सहायक पुलिस आयुक्त राजेंद्र प्रसाद दिवाकर के अनुसार, घटना जोधपुर-नागौर राजमार्ग पर एसबीआई शाखा में सुबह करीब 10.45 बजे हुई।

दिवाकर ने कहा, “शाखा लगभग 10:00 बजे खुली थी और कर्मचारी अपना कामकाज शुरू करने ही वाले थे, तभी दो व्यक्ति अपने चेहरे पर रूमाल बांधे बैंक में घुसे थे, उनमें से एक के पास पिस्तौल थी, जबकि दूसरा चाकू लहरा रहा था। दोनों बैंक में घुस गये और कक्ष में मौजूद गार्ड सहित पूरे स्टाफ को बंद कर दिया।’’

उन्होंने बताया कि लुटेरों ने बैंक में मौजूद कुछ ग्राहकों को भी धमकाया।

उन्होंने कहा कि लुटेरों में से एक सीधे कैशियर के पास गया और उसे चाकू से धमकाया, जबकि पिस्तौल वाला अपनी पिस्तौल के साथ कैशियर पर नजर रखे हुए था।

दिवाकर ने कहा, "लुटेरों ने कैशियर के पास उपलब्ध सभी नकदी उठा लिये और एक बैग में भरकर अपने साथ ले गए। लूटेरे अपने साथ थैला लेकर आए थे।"

उन्होंने सिर्फ 10-15 मिनट में लूट की घटना को अंजाम दिया और 11,95,340 लाख रुपये की लूट के साथ बैंक से फरार हो गए।

दिवाकर ने कहा कि पुलिस ने बैंक प्रबंधक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और दोनों आरोपियों की पहचान के प्रयास जारी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 2 armed robbers robbed about Rs 12 lakh from SBI branch in a village of Jodhpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे