अमेरिका के साथ बातचीत पर रक्षामंत्री का बयान, कहा- सितंबर में होगी ‘2+2 वार्ता’

By भाषा | Published: July 14, 2018 02:32 AM2018-07-14T02:32:24+5:302018-07-14T02:32:24+5:30

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कहा कि भारत और अमेरिका के बीच होने वाली ‘2+2 वार्ता ’ के सितंबर में होने की संभावना है।

2 + 2 talks will be held in September with America: Nirmala | अमेरिका के साथ बातचीत पर रक्षामंत्री का बयान, कहा- सितंबर में होगी ‘2+2 वार्ता’

अमेरिका के साथ बातचीत पर रक्षामंत्री का बयान, कहा- सितंबर में होगी ‘2+2 वार्ता’

नई दिल्ली , 14 जुलाई: रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कहा कि भारत और अमेरिका के बीच होने वाली ‘2+2 वार्ता ’ के सितंबर में होने की संभावना है। यह वार्ता पहले छह जुलाई को वाशिंगटन में होनी थी लेकिन अमेरिका ने इस वार्ता को स्थगित कर दिया था।

जबकि अमेरिकी विदेश मंत्री माइकल आर पोम्पियो को उत्तर कोरिया के साथ परमाणु निरस्त्रीकरण योजना पर चर्चा के लिए वहां जाना पड़ा।  निर्मला सीतारमण ने संवाददाताओं से कहा , “ अमेरिका के साथ ‘2+2 वार्ता ’ सितंबर के पहले सप्ताह में होगी। इस बातचीत का मुख्य केंद्र रक्षा और सुरक्षा सहयोग को मजबूत करना होगा। ” 

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और सीतारमण इस वार्ता में पोम्पियो और अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस के साथ वार्ता के लिए अमेरिका जाएंगी। मैटिस ने पिछले साल सितंबर में भारत का दौरा किया था और इस दौरान सीतारमण के साथ कई मुद्दों पर वार्ता की थी। 

रक्षा मंत्री सीतारमण से जब पूछा गया कि क्या भारत संचार , सुरक्षा समझौता (सीओएमसीएएसए) पर अमेरिका के साथ हस्ताक्षर करेगा तो उनका कहना था कि अभी इस मुद्दे पर कोई फैसला नहीं किया गया है। 

माउंटेन स्ट्राइक कोर को आर्थिक दिक्कतों की वजह से छोड़ देने के सेना के फैसले की खबरों के बारे में पूछे जाने पर सीतारमण से कहा कि यह सेना पर है कि वह इसे कैसे लागू करती है। उन्होंने कहा कि कोई आर्थिक दिक्कत नहीं है। 

Web Title: 2 + 2 talks will be held in September with America: Nirmala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे