केरल में कोविड-19 के 1984 नए मामले सामने आए

By भाषा | Updated: March 19, 2021 20:47 IST2021-03-19T20:47:30+5:302021-03-19T20:47:30+5:30

1984 new cases of Kovid-19 were reported in Kerala. | केरल में कोविड-19 के 1984 नए मामले सामने आए

केरल में कोविड-19 के 1984 नए मामले सामने आए

तिरुवनंतपुरम, 19 मार्च केरल में शुक्रवार को कोविड-19 के 1984 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 11 लाख से अधिक हो गए। नए मरीजों में ब्रिटेन से लौटा एक व्यक्ति भी शामिल है। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 25,158 है। राज्य सरकार ने यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने कहा कि राज्य में 1,965 और लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं, जिससे अब तक ठीक हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 10,70,343 हो गई। संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 11,00,624 है।

दोपहर दो बजे समाप्त होने वाले पिछले 24 घंटों में, 53,184 नमूनों की जांच की गई और जांच संक्रमण दर 3.73 प्रतिशत है।

राज्य में अब तक 1,25,58,269 नमूनों की जांच हुई है।

कोझिकोड में सबसे अधिक 261 मामले सामने आए, उसके बाद त्रिशूर में 203, एर्नाकुलम में 185, कन्नूर में 180, जबकि इडुक्की में सबसे कम 45 मामले सामने आए।

बीमारी से 17 और मौतें होने से राज्य में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 4,467 हो गई।

नए मरीजों में 15 स्वास्थ्य कर्मी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1984 new cases of Kovid-19 were reported in Kerala.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे