1984 के सिख विरोधी दंगा: हरसिमत कौर ने राहुल पर साधा निशाना, सज्जन कुमार के आत्मसमर्पण पर उठाया ये सवाल 

By भाषा | Published: December 31, 2018 11:36 PM2018-12-31T23:36:38+5:302018-12-31T23:36:38+5:30

हरसिमरत ने यह भी सवाल किया कि कमलनाथ और जगदीश टाइटलर जैसे लोगों को ‘‘संरक्षण’’ और ऊंचे पद सौंपकर ‘‘इनाम’’ क्यों दिया जा रहा है।

1984 anti-Sikh riots case: Harsimrat Kaur Badal attacks rahul gandhi on Sajjan Kumar surrendering | 1984 के सिख विरोधी दंगा: हरसिमत कौर ने राहुल पर साधा निशाना, सज्जन कुमार के आत्मसमर्पण पर उठाया ये सवाल 

1984 के सिख विरोधी दंगा: हरसिमत कौर ने राहुल पर साधा निशाना, सज्जन कुमार के आत्मसमर्पण पर उठाया ये सवाल 

वर्ष 1984 के सिख विरोधी दंगों के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा काटने के लिए सज्जन कुमार के आत्मसमर्पण करने के बाद, केन्द्रीय मंत्री और अकाली दल नेता हरसिमरत बादल ने राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को बताना चाहिए कि उनके परिवार ने 34 साल तक कुमार को ‘‘शरण’’ क्यों दी।

हरसिमरत ने यह भी सवाल किया कि कमलनाथ और जगदीश टाइटलर जैसे लोगों को ‘‘संरक्षण’’ और ऊंचे पद सौंपकर ‘‘इनाम’’ क्यों दिया जा रहा है।



 

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘सज्जन कुमार को उम्रकैद की सजा कटाने के लिए आत्मसमर्पण हेतु विवश करने के साथ ही कांग्रेस का एक मगरमच्छ पकड़ में आ गया है।’’ 



 

केन्द्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘मामला गांधी परिवार तक पहुंचने और सिखों की हत्याओं में उनकी भूमिका का पर्दाफाश होने से पहले दो और लोग जगदीश टाइटलर और कमलनाथ बचे हैं। इसके बाद ही 1984 नरसंहार का मामला पूरी तरह से बंद होगा।’’ 

Web Title: 1984 anti-Sikh riots case: Harsimrat Kaur Badal attacks rahul gandhi on Sajjan Kumar surrendering

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे