बांदा (उप्र), 28 दिसंबर उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की पुलिस ने शहर कोतवाली क्षेत्र से मंगलवार को 195 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया। इस मामले में सात कथित तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारी ने यह जानकारी दी।
बांदा के पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने यहां संवाददाताओं को बताया कि काफी समय से ओडिशा से गांजा लाकर जिले में बेचे जाने की सूचना थी।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने बांदा शहर कोतवाली क्षेत्र के आरटीओ ऑफिस के पीछे एक ट्रक से सामान उतार कर जाइलो कार व बोलेरो जीप में लादते समय छापेमारी की और 195 किलोग्राम अवैध सूखा गांजा बरामद किया। मामले में संलिप्त सात अंतरप्रांतीय तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान हरिओम, सोमदत्त, राहुल तिवारी, संगम साहू, सनत पटेल, उमेश कुमार और प्रमोद कुमार के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि बरामद गांजे की कीमत बाजार में करीब 20 लाख रुपये है। गांजा तस्करी में इस्तेमाल किये तीनों वाहनों को भी जब्त कर लिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।