पुडुचेरी में कोविड-19 के 1,942 नए मामले आये, 24 लोगों की मौत

By भाषा | Updated: May 13, 2021 13:31 IST2021-05-13T13:31:30+5:302021-05-13T13:31:30+5:30

1,942 new cases of Kovid-19 occurred in Puducherry, 24 people died | पुडुचेरी में कोविड-19 के 1,942 नए मामले आये, 24 लोगों की मौत

पुडुचेरी में कोविड-19 के 1,942 नए मामले आये, 24 लोगों की मौत

पुडुचेरी, 13 मई केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में कोविड-19 के 1,942 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 78,973 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बारे में बताया।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा के निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह 10 बजे तक के आंकड़े के अनुसार पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 24 मरीजों की मौत हुई है जिससे मृतक संख्या बढ़कर 1,069 हो गयी है।

नए मामलों में सिर्फ पुडुचेरी क्षेत्र से ही 1,550 मामले हैं जबकि कराईकल से 227 मामले और यानम से 123 और माहे से 42 मामले हैं।

9,292 मरीजों की जांच के दौरान 1,942 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई और संक्रमण दर 20.89 प्रतिशत है।

राज्य में वर्तमान में 16,568 मरीजों का उपचार चल रहा है जिसमें 2,203 मरीजों का इलाज अस्पताल में जबकि 14,365 लोग घर पर पृथक-वास में उपचाराधीन हैं।

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने बताया कि पिछले 24 घंटे में पुडुचेरी क्षेत्र में 18 और लोगों की मौत हुई है जबकि कराईकल में तीन, यानम में दो और माहे में एक व्यक्ति ने संक्रमण से दम तोड़ा है।

उन्होंने बताया कि राज्य में मृत्यु दर 1.35 प्रतिशत और ठीक होने की दर 77.67 प्रतिशत है।

अधिकारी ने बताया कि अब तक 8.89 लाख नमूनों की जांच हुई है जिसमें से 7.95 लाख नमूनों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।

मोहन कुमार ने कहा कि अब तक 33,320 स्वास्थ्यकर्मियों और 19,696 अग्रिम मोर्चा के कर्मियों का टीकाकरण हुआ है।

उन्होंने बताया कि 60 साल या उससे अधिक उम्र या गंभीर बीमारी से ग्रसित 45 साल से अधिक उम्र के 1,24,729 लोगों का टीकाकरण हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1,942 new cases of Kovid-19 occurred in Puducherry, 24 people died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे