कोलकाता, सात मई पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को कोविड-19 के एक दिन में सबसे अधिक 19,216 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 9,54,282 हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी।
विभाग ने अपनी बुलेटिन में कहा कि राज्य में 112 और लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो गई जिससे मृतक संख्या बढ़कर 12,076 हो गई।
विभाग ने बताया कि राज्य में उपचाराधीन मामलों की संख्या बढ़कर 1,24,098 हो गई है। पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में 17,780 मरीज ठीक भी हुए हैं।
बुलेटिन के अनुसार बृहस्पतिवार से राज्य में 64,551 नमूनों की कोविड-19 के लिए जांच की गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।