अहमदाबाद शहर में 190 कबूतरों की मौत, बर्ड फ्लू की आशंका

By भाषा | Updated: February 4, 2021 17:16 IST2021-02-04T17:16:40+5:302021-02-04T17:16:40+5:30

190 pigeons dead in Ahmedabad city, bird flu feared | अहमदाबाद शहर में 190 कबूतरों की मौत, बर्ड फ्लू की आशंका

अहमदाबाद शहर में 190 कबूतरों की मौत, बर्ड फ्लू की आशंका

अहमदाबाद, चार फरवरी गुजरात के अहमदाबाद शहर में दो दिन में 190 कबूतरों की मौत हो गई है जिसके बाद बर्ड फ्लू की आशंका जताई जा रही है।

अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

जिले के पशु पालन विभाग के सहायक निदेशक डॉ राजेंद्र पटेल ने कहा कि नरोल क्षेत्र में कबूतरों की मौत का कारण जानने के लिए एवियन फ्लू की जांच के वास्ते दो नमूनों को भोपाल स्थित प्रयोगशाला भेजा गया है।

पटेल ने कहा, “बर्ड फ्लू के एक संदिग्ध मामले में पिछले दो दिन में शहर के नरोल क्षेत्र में 190 कबूतर मृत पाए गए। हमने नियमानुसार मृत पक्षियों को अलग रखा है और क्षेत्र को सेनिटाइज कर दिया है।”

उन्होंने कहा, “हमने संक्रमण की पुष्टि के लिए दो नमूनों को भोपाल स्थित प्रयोगशाला भेजा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 190 pigeons dead in Ahmedabad city, bird flu feared

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे