भाई की हत्या के मामले में 19 वर्षीय युवक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 1, 2021 20:11 IST2021-07-01T20:11:00+5:302021-07-01T20:11:00+5:30

19-year-old youth arrested in brother's murder case | भाई की हत्या के मामले में 19 वर्षीय युवक गिरफ्तार

भाई की हत्या के मामले में 19 वर्षीय युवक गिरफ्तार

नयी दिल्ली, एक जुलाई उत्तरपूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाके में झगड़े के बाद अपने भाई की हत्या के आरोप में 19 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपी प्रशांत चांद के परिवार के सदस्यों को जब इस बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने बिना पुलिस को जानकारी दिए हुए शव का अंतिम संस्कार करने की कोशिश की। लेकिन जब वे शवदाह मैदान पहुंचे तो पुजारी ने शरीर पर जख्म को देखते हुए अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया और पुलिस को इसकी सूचना दी।

यह घटना शनिवार और रविवार के दरमियानी रात में हुई। पुलिस ने बाद में आरोपी की पहचान भी कर ली। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें रविवार को इस घटना के बारे में जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर गई और शव को अपने कब्जे में ले लिया।

अधिकारियों ने बताया कि मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि उनके छोटे बेटे ने कथित तौर पर उनके बड़े बेटे की हत्या कर दी। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि वे गुप्त तरीके से शव का अंतिम संस्कार करने की कोशिश कर रहे थे।

पुलिस के अनुसार मृतक प्रेम शंकर (22) की शादी दो महीने पहले हुई थी। चांद, शंकर की रिश्तेदार से बात करता था। घटना के दिन शंकर ने चांद को अपनी रिश्तेदार से बात करते हुए पकड़ लिया और उसने चांद को इस बात पर थप्पड़ मार दी और कहा कि वह उस महिला से बात करना बंद कर दे क्योंकि वह इन सारी चीजों के लिए अभी बहुत छोटा है।

इसके बाद आरोपी ने देसी कट्टे से अपने भाई की हत्या कर दी। जब उसके परिवारवालों को इसकी जानकारी हुई तो पुलिस को जानकारी दिए बगैर वे शव को दाह संस्कार के लिए ले गए। उन्होंने बताया कि करावल पुलिस थाने में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 19-year-old youth arrested in brother's murder case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे