दिल्ली, पंजाब, राजस्थान और यूपी में कोहरे का प्रकोप, कम दृश्यता की वजह से उत्तर रेलवे की 19 ट्रेनें लेट

By एएनआई | Published: January 4, 2020 11:31 AM2020-01-04T11:31:04+5:302020-01-04T11:31:04+5:30

उत्तर रेलवे की 19 ट्रेनें शनिवार को दृश्यता कम होने के कारण देरी से चल रही हैं। आईएमडी ने जानकारी दी है कि पूर्वी राजस्थान, पश्चिम एमपी और बिहार के निर्जन इलाकों में  घने कोहरें को रिकॉर्ड किया गया है। इसके अलावा पश्चिमी उत्तर-प्रदेश और पंजाब में भी मध्यम स्तर के कोहरें को रिकॉर्ड किया गया।

19 trains of Northern Railway due to low visibility fog in Late, Rajasthan, Agra and Amritsar | दिल्ली, पंजाब, राजस्थान और यूपी में कोहरे का प्रकोप, कम दृश्यता की वजह से उत्तर रेलवे की 19 ट्रेनें लेट

कम दृश्यता के चलते उत्तर रेलवे की 19 ट्रेनें लेट, राजस्थान, आगरा और अमृतसर में कोहरे का प्रकोप

Highlights उत्तर रेलवे की 19 ट्रेनें कम दृश्यता के कारण देरी से चल रही हैं।आज सुबह 5.30 बजे राजस्थान के कोटा में 200 मीटर की दृश्यता दर्ज की गई है।

दिल्ली से चलने वाली उत्तर रेलवे की 19 ट्रेनें शनिवार (4 जनवरी) को दृश्यता कम होने की वजह से देरी से चल रही हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक भारत के कई हिस्सों में घने कोहरे का रिकॉर्ड दर्ज किया गया है।समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक आईएमडी ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी कि 'पूर्वी राजस्थान, पश्चिम एमपी और बिहार के निर्जन इलाकों में  घने कोहरें को रिकॉर्ड किया गया है।

इसके अलावा पश्चिमी उत्तर-प्रदेश और पंजाब में भी मध्यम स्तर के कोहरें को रिकॉर्ड किया गया। आज सुबह 5.30 बजे राजस्थान के कोटा में 200 मीटर की विजिविलिटी (दृश्यता) दर्ज की गई है, झांसी और गया में 50 मीटर और अमृतसर में 200 मीटर की  विजिविलिटी (दृश्यता) को दर्ज किया गया है।

साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है, जो बहुत खराब कैटेगरी से खराब कैटेगरी में दर्ज किया गया है।

गौरतलब है  घने कोहरे के कारण पिछले कुछ दिनों से लगातार ट्रेनें लेट चल रही हैं। उत्तर भारत के कई हिस्सों में शुक्रवार को कोहरे के चलते 19 ट्रेनें 7 घंटे देर से चली थी। इसके अलावा मुबंई-गोरखपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 21 घंटे लेट थी। साथ ही शुक्रवार को लखनऊ के चौधरी चरण अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भी हवाई सेवाएं प्रभावित रहीं।

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने भविष्यवाणी की है कि दिल्ली में अगले सप्ताह मध्यम कोहरे होने की संभावना है।

Web Title: 19 trains of Northern Railway due to low visibility fog in Late, Rajasthan, Agra and Amritsar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे