गुजरात में कोविड-19 के 19 नये मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 229
By भाषा | Updated: November 7, 2021 22:39 IST2021-11-07T22:39:30+5:302021-11-07T22:39:30+5:30

गुजरात में कोविड-19 के 19 नये मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 229
अहमदाबाद, सात नवंबर गुजरात में रविवार को कोविड-19 के 19 नये मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक कुल 8,26,735 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इस अवधि में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है। राज्य में अभी तक कोविड-19 से 10,090 लोगों की मौत हुई है।
आज दिन में 17 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के साथ ही गुजरात में अभी तक संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 8,16,416 हो गयी है।
गुजरात में फिलहाल कोविड-19 के 229 मरीजों का इलाज चल रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।