पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण से 19 और लोगों की मौत, 620 नए मरीज मिले
By भाषा | Updated: December 7, 2020 23:53 IST2020-12-07T23:53:49+5:302020-12-07T23:53:49+5:30

पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण से 19 और लोगों की मौत, 620 नए मरीज मिले
चंडीगढ़, सात दिसंबर पंजाब में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 19 और मरीजों की मौत हो गई, जिससे मृतक संख्या बढ़कर 4,934 हो गई। वहीं, संक्रमण के 620 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,56,839 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी ।
राज्य में अब तक 1,44,301 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं
बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में अब 7,604 मरीजों का इलाज चल रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।