आगरा, 12 मई उत्तर प्रदेश के आगरा में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 189 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 24243 हो गयी है। जिलाधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
आगरा के जिलाधिकारी पी एन सिंह ने बताया कि जिले में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 21971 हो गयी है।
उन्होंने ब ताया कि इस समय जिले में 1963 मामले उपचाराधीन हैं जबकि मरने वाले लोगों की कुल संख्या 309 हो गयी है।
इस बीच अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के नोएडा में कोविड-19 संक्रमण काल के दौरान ऑक्सीजन गैस की कमी से जूझ रहे गौतमबुध नगर जनपद वासियों को नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण ने बड़ी राहत दी है और तीनों प्राधिकरणों द्धारा जनपद के कई स्थानों पर ऑक्सीजन गैस सिलेंडर बैंक की स्थापना की गई है।
दूसरी ओर नोएडा पुलिस ने बताया कि प्लाज्मा की कालाबाजारी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है तथा उनके पास से एक यूनिट प्लाजमा, एक ब्लड सैंपल, एक कार तथा दो मोबाइल फोन एवं 35 हजार रुपए नगद बरामद किये हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।