कर्नाटक में कोरोना वायरस के 1849 नए मामले, 26 की मौत
By भाषा | Updated: November 19, 2020 22:16 IST2020-11-19T22:16:08+5:302020-11-19T22:16:08+5:30

कर्नाटक में कोरोना वायरस के 1849 नए मामले, 26 की मौत
बेंगलुरु, 19 नवंबर कर्नाटक में कोरोना वायरस के 1849 नए मरीजों की पुष्टि हुई है और 26 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है।
स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को बताया कि राज्य में कुल मामले 8.67 लाख से अधिक हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 11,604 पहुंच गई है।
विभाग ने बुलेटिन में बताया कि दिन में 1800 से अधिक संक्रमितों को संक्रमण से मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। कुल 8,30,988 मरीज संक्रमण को मात दे चुके हैं।
बृहस्पतिवार को रिपोर्ट हुए 1849 नए मामलों में से बेंगलुरू शहरी क्षेत्र से 1048 मरीजों की पुष्टि हुई है।
बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में 25,169 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।