सिक्किम में कोविड-19 के 184 नए मामले, दो मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: August 5, 2021 19:55 IST2021-08-05T19:55:59+5:302021-08-05T19:55:59+5:30

184 new cases of Kovid-19 in Sikkim, two patients died | सिक्किम में कोविड-19 के 184 नए मामले, दो मरीजों की मौत

सिक्किम में कोविड-19 के 184 नए मामले, दो मरीजों की मौत

गंगटोक, पांच अगस्त सिक्किम में कोविड-19 के एक दिन में 184 नए मामले सामने आने के बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27,526 हो गई। वहीं, संक्रमण से दो और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 351 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से बृहस्पतिवार को जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।

बुलेटिन में बताया गया कि वेस्ट सिक्किम जिले से 76, साउथ सिक्किम से 50, ईस्ट सिक्किम से 46 और नॉर्थ सिक्किम जिले से 12 मामले सामने आए। यहां अब 3,370 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 23,527 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

राज्य में संक्रमण दर 12.1 फीसदी और स्वस्थ होने की दर 86.3 फीसदी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 184 new cases of Kovid-19 in Sikkim, two patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे