उत्तर-पूर्व दिल्ली में दंगों के दौरान 1829 लोगों की गिरफ्तारी, 755 प्राथमिकी : गृह मंत्रालय

By भाषा | Updated: March 10, 2021 17:02 IST2021-03-10T17:02:48+5:302021-03-10T17:02:48+5:30

1829 people arrested during riots in north-east Delhi, 755 FIRs: Ministry of Home Affairs | उत्तर-पूर्व दिल्ली में दंगों के दौरान 1829 लोगों की गिरफ्तारी, 755 प्राथमिकी : गृह मंत्रालय

उत्तर-पूर्व दिल्ली में दंगों के दौरान 1829 लोगों की गिरफ्तारी, 755 प्राथमिकी : गृह मंत्रालय

नयी दिल्ली, 10 मार्च सरकार ने बुधवार को बताया कि पिछले साल दिल्ली के उत्तर-पूर्व इलाके में हुए दंगों के संदर्भ में 755 प्राथमिकी दर्ज की गई और इस सिलसिले में 1829 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।

गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में कहा कि सभी मामलों की जांच नवीनतम वैज्ञानिक तकनीक का उपयोग करते हुए तथा तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर आरोपी व्यक्तियों की पहचान का लिहाज किए बिना की जाती है।

रेड्डी ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने बताया है कि दंगों के सिलसिले में 755 प्राथिमकी दर्जी की गई है जिनमें से 62 जघन्य मामलों की जांच अपराध शाखा के विशेष जांच दल द्वारा की जा रही है।

दंगों के पीछे की आपराधिक साजिश का पता लगाने के लिए एक मामले की जाच विशेष शाखा द्वारा की जा रही है और शेष 692 मामलों की जांच उत्तर-पूर्व जिला पुलिस द्वारा की जा रही है।

उन्होंने बताया कि कुल 1829 लोगों को दंगों के संबंध में गिरफ्तार किया गया है और 353 मामलों में आरोप पत्र अदालत में दाखिल किया गया है।

ज्ञात हो कि पिछले साल 24 फरवरी को नागरिकता संशोधन कानून को लेकर दो गुटों में संघर्ष के बाद उत्तर-पूर्व दिल्ली में दंगे फैल गए थे। इन दंगों में कम से कम 53 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी जबकि कुछ स्कूलों सहित संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1829 people arrested during riots in north-east Delhi, 755 FIRs: Ministry of Home Affairs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे