केरल में कोविड-19 के 18,257 नए मामले, 25 मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: April 18, 2021 20:14 IST2021-04-18T20:14:28+5:302021-04-18T20:14:28+5:30

18,257 new cases of Kovid-19 in Kerala, 25 patients died | केरल में कोविड-19 के 18,257 नए मामले, 25 मरीजों की मौत

केरल में कोविड-19 के 18,257 नए मामले, 25 मरीजों की मौत

तिरुवनंतपुरम, 18 अप्रैल केरल में रविवार को कोविड-19 के 18,257 नए मामले आए जबकि 25 और मरीजों की मौत हो गई।

इसके साथ ही राज्य में अबतक संक्रमित हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 12,39,424 हो गई है जिनमें से 4,929 मरीजों की मौत हुई है।

उल्लेखनीय है कि ये मामले राज्य सरकार द्वारा राज्य में आने वाले सभी घरेलू यात्रियों की आरटी-पीसीआर जांच कराने के आदेश के बीच आए हैं।

यहां जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक गत 24 घंटे में 4,565 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं जिन्हें मिला कर अब तक 11,40,486 मरीज ठीक हो चुके हैं।

विज्ञप्ति के मुताबिक राज्य में इस समय 93,686 उपचाराधीन मरीज हैं।

एर्णाकुलम में रविवार को सबसे अधिक 2,835 नए मामले आए। इसके अलावा कोझिकोड में 2,560 नए संक्रमित मिले।

विज्ञप्ति के मुताबिक राज्य में जांच के लिए शुक्रवार और शनिवार को कुल 3,00,971 नमूने लिए गए। गत 24 घंटे में 1,08,898 नमूनों की जांच की गई जिनमें संक्रमण की दर 16.77 प्रतिशत रही।

केरल में 2,37,036 लोगों को निगरानी में रखा गया है जिनमें से 11,353 अस्पताल में हैं।

इस बीच, राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर कहा है कि दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों को आने से 48 घंटे पहले या राज्य में दाखिल होने के तुरंत बाद आरटी-पीसीआर विधि से कोविड-19 जांच करानी होगी। जांच नतीजे आने तक उन्हें अपने गंतव्य पर एकांतवास में रहना होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 18,257 new cases of Kovid-19 in Kerala, 25 patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे