केरल में कोविड-19 के 1,824 नए मामले, 268 लोगों की मौत
By भाषा | Updated: December 26, 2021 19:03 IST2021-12-26T19:03:32+5:302021-12-26T19:03:32+5:30

केरल में कोविड-19 के 1,824 नए मामले, 268 लोगों की मौत
तिरुवनंतपुरम, 26 दिसंबर केरल में रविवार को कोविड-19 के 1,824 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 52,23,293 हो गई। एक बयान में इसकी जानकारी दी गयी है।
एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, प्रदेश में 268 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 46,586 हो गई। कुल 268 में से 16 लोगों की मौत पिछले कुछ दिनों में हुई है जबकि 252 लोगों की मौत को केंद्र सरकार के दिशानिर्देश और उच्चतम न्यायालय के निर्देश को आधार बनाकर की गई अपील के बाद कोविड-19 मौत की सूची में जोड़ा गया।
इसमें कहा गया है कि शनिवार से 3,364 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं जिसके बाद स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 51,65,164 हो गई। वहीं, अब 22,691 मरीजों का उपचार चल रहा है। पिछले 24 घंटे में 38,929 नमूनों की जांच की गयी । तिरुवनंतपुरम जिले में संक्रमण के सबसे ज्यादा 374 मामले सामने आए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।