कर्नाटक में कोविड-19 के 1,805 नये मामले, 36 मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: August 6, 2021 21:01 IST2021-08-06T21:01:26+5:302021-08-06T21:01:26+5:30

कर्नाटक में कोविड-19 के 1,805 नये मामले, 36 मरीजों की मौत
बेंगलुरु, छह अगस्त कर्नाटक में शुक्रवार को कोविड-19 के 1,805 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,15,317 हो गयी जबकि 36 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 36,741 पर पहुंच गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कर्नाटक में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 1,854 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 28,54,222 हो गयी है। बेंगलुरु शहरी क्षेत्र में संक्रमण के सर्वाधिक 441 नये मामले सामने आए।
कर्नाटक में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 24,328 है। संक्रमण की दर 1.11 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.99 प्रतिशत है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।