वाराणसी फ्लाईओवर हादसा: अब तक 18 लोगों की मौत, बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: May 15, 2018 22:35 IST2018-05-15T22:35:30+5:302018-05-15T22:35:30+5:30

वाराणसी फ्लाइओवर हादसे में अब तक 18 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। गंभीर रूप से घायल 6 लोगों का इलाज अस्पताल में जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

18 deaths recorded till now in Varanasi under-construction flyover collapse incident Death toll expected to rise | वाराणसी फ्लाईओवर हादसा: अब तक 18 लोगों की मौत, बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या

वाराणसी फ्लाईओवर हादसा: अब तक 18 लोगों की मौत, बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या

वाराणसी, 15 मई। वाराणसी फ्लाइओवर हादसे में अब तक 18 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। गंभीर रूप से घायल 6 लोगों का इलाज अस्पताल में जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। इससे पहले एनडीआरएफ ने बताया कि उसने रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 16 शव बरामद किए थे, लेकिन 2 और लोगों के मारे जाने की खबर हाल ही में मिली है। 


वहीं प्रदेश के राहत आयुक्त संजय कुमार ने बताया कि दोपहर बाद हुए इस हादसे में एक निर्माणाधीन उपरिगामी पुल का एक हिस्सा अचानक ढह गया, जिससे उसके नीचे खड़े अनेक वाहन दब गये। कुमार ने बताया कि यह घटना भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई , लिहाजा मलबे में अभी कई अन्य लोगों के दबे होने का अंदेशा है , इसीलिये मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है। 

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य घटना स्थल पर पहुंचे। जहां उनके निर्देश पर मामले की उच्चस्तरीय जांच के लिये कृषि उत्पादन आयुक्त राज प्रताप सिंह की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है , जो 48 घंटे के अंदर मामले की तकनीकी जांच, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के प्रस्ताव के साथ अपनी रिपोर्ट देंगे। 

योगी ने राज्य सरकार की तरफ से मृतकों के परिजन को पांच-पांच लाख रुपये और घायलों को दो-दो लाख रुपये की सहायता का एलान किया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आपदा राहत बल, पुलिस और अन्य संगठनों को राहत कार्य के लिये वाराणसी रवाना कर दिया गया है। 

इस बीच , सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वाराणसी में हुए हादसे में लोगों को बचाने के लिये अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से बचाव दल के साथ पूरा सहयोग करने की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि वह सरकार से अपेक्षा करते हैं कि वह केवल मुआवजा देकर अपनी जिम्मेदारी से भागने के बजाय पूरी ईमानदारी से जांच करवायेगी। 

पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा राहत बल को मौके पर भेजा गया है और पुलिस तथा पीएसी बल भी पहुंच रहा है। उन्होंने बताया कि मलबे से निकाले जाने वाले घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिये इंतजाम किया जा रहा है। 

Web Title: 18 deaths recorded till now in Varanasi under-construction flyover collapse incident Death toll expected to rise

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे