Parliament Live: कांग्रेस नेता अधीर रंजन का ममता बनर्जी पर हमला, कहा- उनके चलते बंगाल में बढ़ रही है बीजेपी

LIVE

By रामदीप मिश्रा | Updated: June 27, 2019 11:37 IST2019-06-27T11:37:48+5:302019-06-27T11:37:48+5:30

17th Lok Sabha parliament budget session live update, highlights, key points, bills for discussion update 27th june in hindi | Parliament Live: कांग्रेस नेता अधीर रंजन का ममता बनर्जी पर हमला, कहा- उनके चलते बंगाल में बढ़ रही है बीजेपी

File Photo

संसद के चालू बजट सत्र में आज कई अहम मुद्दों पर चर्चो होगी। वहीं, कांग्रेस ने अपने सभी सांसदों को राज्य सभा में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी की। बता दें, बीते दिन संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति द्वारा दिए गए अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव बुधवार को संसद में पारित हो गया। राज्यसभा में विपक्षी कांग्रेस ने राष्ट्रपति अभिभाषण पर 200 से अधिक संशोधन पेश किए थे, लेकिन बाद में उसने सभी संशोधन वापस ले लिए। उच्च सदन में, राष्ट्रपति अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर करीब 13 घंटे तक बहुस हुई जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के 50 से अधिक सदस्यों ने अपनी-अपनी बात रखी। इसके बाद प्रधानमंत्री ने चर्चा का जवाब दिया।

LIVE

Get Latest Updates

27 Jun, 19 : 11:39 AM

पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी की मांग है उन्हें विपक्ष का समर्थन मिले। इस पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का कहना है कि कुछ लोग कुछ कहते हैं और फिर मुकर जाते हैं, यह उनकी प्रकृति है। अगर वह गंभीर हैं तो उन्हें हमारे वरिष्ठ नेतृत्व से बात करनी होगी। बंगाल में बीजेपी जिस तरह से बढ़ रही है, वह ममता जी की विफलताओं के कारण है।



 

27 Jun, 19 : 11:39 AM

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री और कर्नाटक के सांसद प्रह्लाद जोशी ने कर्नाटक सीएम एचडी कुमारस्वामी पर हमला बोलते हुए कहा कि लोगों ने उन्हें सीएम बनने के लिए वोट नहीं दिया। वह सीएम क्यों हैं? कांग्रेस के साथ गठबंधन कर सीएम बन गए। अब उन्होंने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है, खासकर इसलिए क्योंकि उसका बेटा चुनाव में हार गया। 


27 Jun, 19 : 11:38 AM

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने विकलांग भारतीय सशस्त्र बल कर्मियों को कर में छूट पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है।


27 Jun, 19 : 11:38 AM

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया। पार्टी तमिलनाडु में कावेरी बेसिन में चल रहे हाइड्रोकार्बन प्रोजेक्ट को रोकने की मांग कर रही है।


27 Jun, 19 : 11:38 AM

कांग्रेस ने अपने सभी सांसदों को राज्य सभा में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी की।


Web Title: 17th Lok Sabha parliament budget session live update, highlights, key points, bills for discussion update 27th june in hindi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे