लाहौल-स्पीति में फंसे 178 लोगों को बाहर निकाला गया

By भाषा | Updated: July 31, 2021 21:56 IST2021-07-31T21:56:41+5:302021-07-31T21:56:41+5:30

178 people trapped in Lahaul-Spiti were rescued | लाहौल-स्पीति में फंसे 178 लोगों को बाहर निकाला गया

लाहौल-स्पीति में फंसे 178 लोगों को बाहर निकाला गया

शिमला, 31 जुलाई हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में फंसे 178 लोगों को शनिवार को बाहर निकाला गया। एक जिला अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि ये लोग इस सप्ताह मंगलवार को तोजिंग नाले के ऊपर बादल फटने के बाद जिले के उदयपुर में फंस गए थे। उन्होंने बताया कि इन्हें जिपलाइन या रोपवे के माध्यम से बाहर निकाला गया क्योंकि खराब मौसम की वजह से हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पाए।

उन्होंने बताया कि अब भी उदयपुर के विभिन्न स्थानों पर 66 लोग फंसे हैं। इनमें से 37 जाहलमा, 15 शांशा और 14 फूडा में फंसे हैं। अधिकारी ने बताया कि इन्हें रविवार को बाहर निकाला जाएगा।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि दिन में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लाहौल घाटी के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर तोजिंग नाले में 27 जुलाई को बाढ़ से पहुंची क्षति का जायजा लिया। ठाकुर के साथ इस दौरान जिला प्रशासन, सीमा सड़क संगठन और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस का एक दल मौजूद था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 178 people trapped in Lahaul-Spiti were rescued

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे