मुकुल संगमा का बयान, पिछले पांच साल में आतंकी हमलों में 177 फीसदी बढ़ोतरी

By भाषा | Published: April 20, 2019 02:08 AM2019-04-20T02:08:39+5:302019-04-20T02:08:39+5:30

मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल संगमा ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावों से ठीक पहले देश की सुरक्षा को मुद्दा बनाया है जबकि पिछले पांच साल में आतंकवादी हमलों में 177 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

177 per cent increase in terrorist attacks in the last five years: Mukul Sangma | मुकुल संगमा का बयान, पिछले पांच साल में आतंकी हमलों में 177 फीसदी बढ़ोतरी

मुकुल संगमा का बयान, पिछले पांच साल में आतंकी हमलों में 177 फीसदी बढ़ोतरी

मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल संगमा ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावों से ठीक पहले देश की सुरक्षा को मुद्दा बनाया है जबकि पिछले पांच साल में आतंकवादी हमलों में 177 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। पूर्वोतर भारत में कांग्रेस की समन्वय समिति के अध्यक्ष संगमा ने दावा किया कि केंद्र सरकार के रवैये ने जम्मू-कश्मीर, पूर्वोत्तर क्षेत्र, छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों में हालात को गंभीर बना दिया है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि मोदी देश की सुरक्षा प्रभावी ढंग से संभालने में नाकाम साबित हुए हैं। संगमा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्यसभा में केंद्र सरकार की ओर से पेश किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले पांच साल के दौरान आतंकवादी हमलों में 177 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन सरकार ने चुनाव से ठीक पहले इसे मुद्दा बनाया है।

उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर, पूर्वोत्तर, छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों में रोजाना युद्ध लड़ा जा रहा है, लेकिन सरकार के रवैये ने हालात को गंभीर बना दिया है। इससे ज्यादा समस्याएं पैदा हुई हैं। ज्यादा लोगों में अलगाव बढ़ा है जो इस चीज में दिखता है कि ज्यादा लोग उग्रवादी संगठनों में शामिल होते हैं।’’

संगमा ने कहा, ‘‘मोदी और उनकी टीम में सुरक्षा संबंधी समस्याओं की जटिलताओं और चुनौतियों की गहरी समझ नहीं है।’’

Web Title: 177 per cent increase in terrorist attacks in the last five years: Mukul Sangma

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे