175 पुलिसकर्मियों को जम्मू-कश्मीर पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा

By भाषा | Updated: January 26, 2021 01:09 IST2021-01-26T01:09:18+5:302021-01-26T01:09:18+5:30

175 policemen will be awarded the Jammu and Kashmir Police Medal | 175 पुलिसकर्मियों को जम्मू-कश्मीर पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा

175 पुलिसकर्मियों को जम्मू-कश्मीर पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा

जम्मू, 25 जनवरी जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने सोमवार को 175 पुलिस कर्मियों को उनकी वीरता तथा मेधावी सेवा के लिये पुलिस पदक से सम्मानित करने का ऐलान किया।

एक प्रवक्ता ने बताया कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने 72वें गणतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर विभिन्न श्रेणियों में पदकों की भी घोषणा की है ।

प्रवक्ता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुलिस पदक पाने वालों में 71 पुलिसकर्मियों को विशिष्ट और मेधावी सेवा तथा वीरता के लिये राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित करने की घोषणा की गई है। इनमें से 52 को वीरता, दो को विशिष्ट सेवा और 17 को मेधावी सेवा के लिये राष्ट्रपति पुलिस पद से सम्मानित किया जाएगा।

प्रवक्ता ने कहा कि 175 पुलिसकर्मियों में से 169 को वीरता के लिये जबकि छह को मेधावी सेवा के लिये जम्मू-कश्मीर पुलिस पदक से नवाजा जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 175 policemen will be awarded the Jammu and Kashmir Police Medal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे