आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 17,354 नए मामले आए, 64 मरीजों की मौत

By भाषा | Published: April 30, 2021 08:24 PM2021-04-30T20:24:01+5:302021-04-30T20:24:01+5:30

17,354 new cases of Kovid-19 in Andhra Pradesh, 64 patients died | आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 17,354 नए मामले आए, 64 मरीजों की मौत

आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 17,354 नए मामले आए, 64 मरीजों की मौत

अमरावती (आंध्र प्रदेश), 30 अप्रैल आंध्र प्रदेश में गत 24 घंटे में कोविड-19 के 17,354 नए मामले आए जो एक दिन में सर्वाधिक है।

राज्य सरकार ने बताया कि इसके साथ ही राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 11,01,690 हो गई है।

सरकार के मुताबिक गत 24 घंटे में 64 और मरीजों की मौत से अबतक प्रदेश में कुल 7,992 मरीजों की जान जा चुकी है।

राज्य के प्रधान सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अनिल कुमार सिंघल ने बताया कि टीके की कमी के कारण एक मई से आंध्र प्रदेश में 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण शुरू नहीं हो सकेगा।

उन्होंने कहा कि राज्य को इस आयुवर्ग के दो करोड़ लोगों का टीकाकरण करने के लिए चार करोड़ खुराक की जरूरत है।

एक आधिकारिक बुलेटिन के मुताबिक राज्य में 1,22,980 उपचाराधीन मरीज हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 17,354 new cases of Kovid-19 in Andhra Pradesh, 64 patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे