वृद्धाश्रम के लोगों के संपर्क में आए 17 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित
By भाषा | Updated: December 1, 2021 00:34 IST2021-12-01T00:34:53+5:302021-12-01T00:34:53+5:30

वृद्धाश्रम के लोगों के संपर्क में आए 17 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित
ठाणे, 30 नवंबर महाराष्ट्र के ठाणे जिले में स्थित मातोश्री वृद्धाश्रम में रहने वाले लोगों के संपर्क में आए 17 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
एक अधिकारी ने मंगलवार रात बताया कि दो दिन पहले आश्रम में रहने वाले 55 वरिष्ठ नागरिकों समेत 62 लोग कोविड से संक्रमित पाए गए थे।
उन्होंने बताया कि 62 लोगों और पांच संदिग्ध मरीजों को ठाणे के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके मुताबिक, संक्रमितों के संपर्क में आए 17 लोग भी मंगलवार को कोविड से संक्रमित पाए गए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।