उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से 17 और मौत, संक्रमण के 775 नए मामले आए सामने

By भाषा | Updated: January 8, 2021 21:59 IST2021-01-08T21:59:24+5:302021-01-08T21:59:24+5:30

17 more deaths due to corona virus in Uttar Pradesh, 775 new cases of infection revealed | उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से 17 और मौत, संक्रमण के 775 नए मामले आए सामने

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से 17 और मौत, संक्रमण के 775 नए मामले आए सामने

लखनऊ, आठ जनवरी उत्‍तर प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 775 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,91,610 हो गई तथा संक्रमण से 17 और लोगों की मौत होने के बाद मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 8,469 हो गई।

प्रदेश के अपर मुख्‍य सचिव स्‍वास्‍थ्‍य अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि संक्रमण के 775 नये मामले सामने आये हैं, जबकि संक्रमित हुए 1,001 और लोगों को उपचार के बाद घर भेजा जा चुका है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में इस समय 11,535 संक्रमित उपचाराधीन है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 5,71,606 लोग संक्रमण के बाद ठीक हो चुके हैं और प्रदेश में संक्रमण के बाद स्‍वस्‍थ होने वाले लोगों की दर 96.62 प्रतिशत हो गई है।

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि प्रदेश में बृहस्‍पतिवार को 1.46 लाख से ज्‍यादा नमूनों की जांच की गयी, जबकि प्रदेश में अब तक कुल 2.50 करोड़ से ज्‍यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है।

उन्‍होंने बताया कि उत्तर प्रदेश नमूनों की जांच के मामले में देश में पहले स्थान पर है।

प्रसाद ने बताया कि टीकाकरण की तैयारियों को लेकर 11 जनवरी, 2021 को पूरे प्रदेश के 1,500 केंद्रों पर पूर्वाभ्‍यास (ड्राई रन) का अंतिम अभियान चलाया जायेगा।

उन्होंने बताया कि 10 जनवरी, 2021 से मुख्यमंत्री आरोग्य मेले सभी शहरी एवं ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रारम्भ किए जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 17 more deaths due to corona virus in Uttar Pradesh, 775 new cases of infection revealed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे