छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 169 नये मामले सामने आए

By भाषा | Updated: February 14, 2021 22:20 IST2021-02-14T22:20:27+5:302021-02-14T22:20:27+5:30

169 new cases of Kovid-19 were reported in Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 169 नये मामले सामने आए

छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 169 नये मामले सामने आए

रायपुर, 14 फरवरी छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 169 नये मामले सामने आने से राज्य में रविवार को संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 3,09,099 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस दौरान राज्य में कोरोना वायरस के एक और मरीज की मौत हो गई है। इसके साथ ही कुल मृतक संख्या 3,772 हो गयी।

उन्होंने बताया कि रविवार को जो नये मामले सामने आए उनमें रायपुर जिले के 48, दुर्ग के 41 तथा सरगुजा के 12 रोगी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में रविवार को 11 और मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दिये जाने के साथ ही अब तक 3,02,069 मरीज ठीक हो गये हैं। राज्य में 3,258 मरीज उपचाराधीन हैं।

रविवार को 11,334 नमूनों की जांच होने के साथ राज्य में अब तक 45,20,504 कोविड-19 परीक्षण हो चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 169 new cases of Kovid-19 were reported in Chhattisgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे