मुजफ्फरनगर में कोविड-19 के 168 नए मामले, तीन मौतें हुईं

By भाषा | Published: April 10, 2021 10:41 PM2021-04-10T22:41:26+5:302021-04-10T22:41:26+5:30

168 new cases of Kovid-19, three deaths in Muzaffarnagar | मुजफ्फरनगर में कोविड-19 के 168 नए मामले, तीन मौतें हुईं

मुजफ्फरनगर में कोविड-19 के 168 नए मामले, तीन मौतें हुईं

मुजफ्फरनगर, 10 अप्रैल उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में शनिवार को कोरोना वायरस से तीन और लोगों की मौत हो गई जबकि 168 नए मामले आने से जिले में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 9,690 तक पहुंच गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

जिले में अब तक 118 लोगों की बीमारी से मौत हो चुकी है। शनिवार को मरने वालों में दो महिलाएं भी शामिल हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी एम.एस. फौजदार के अनुसार, 1,113 नमूनों की जांच के बाद ये नए मामले सामने आए। नए मरीजों में जेल के सात कैदी शामिल थे।

इस बीच, जिले में 43 लोग ठीक हो गए, जिससे ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 8,827 हो गई।

जिले में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 745 है।

कोरोना वायरस के प्रसार से निपटने के लिए अधिकारियों ने 10 से 18 अप्रैल तक जिले में रात्रिकालीन कर्फ्यू लगा दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 168 new cases of Kovid-19, three deaths in Muzaffarnagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे