जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 166 नये मामले, एक मरीज की मौत
By भाषा | Updated: August 27, 2021 19:57 IST2021-08-27T19:57:40+5:302021-08-27T19:57:40+5:30

जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 166 नये मामले, एक मरीज की मौत
जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को कोविड-19 के 166 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,24,813 हो गयी जबकि इस दौरान संक्रमण से एक मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या 4,405 पर पहुंच गयी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक संक्रमण के नये मामलों में जम्मू क्षेत्र से 44 जबकि कश्मीर क्षेत्र से संक्रमण के 122 नये मामले सामने आए। श्रीनगर जिले में सर्वाधिक 57 नये मरीज मिले जबकि बडगाम जिले में 19 नये मामले सामने आए। केन्द्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,149 हो गयी है जबकि अब तक 3,19,259 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं। जम्मू-कश्मीर में अब तक ब्लैक फंगस (म्यूकोरमाइकोसिस) के 44 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।