नयी दिल्ली, 18 जून दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 165 नए मामले आए और 14 लोगों की मौत हुई, जबकि संक्रमण दर 0.22 प्रतिशत है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।
संक्रमण से 14 और लोगों के जान गंवाने से शहर में मृतकों की संख्या बढ़कर 24,900 हो गयी है। राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के कारण तीन अप्रैल को 10 लोगों की मौत हुई थी।
दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 212 मामले आए थे और 25 लोगों की मौत हुई थी, जबकि संक्रमण दर 0.27 प्रतिशत रही। इससे एक दिन पहले 228 मामले आए और 12 लोगों की मौत हुई जबकि संक्रमण दर 0.32 प्रतिशत रही।
शहर में बृहस्पतिवार को संक्रमण के 158 मामले आए और 10 लोगों की मौत हुई तथा संक्रमण दर 0.20 फीसदी रही, जो कोरोना वायरस से रोज मरने वाले लोगों की संख्या में कमी को दिखाता है। शहर में 14 जून को 131 मामले आए थे ओर 16 लोगों ने जान गंवाई थी।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इससे पहले आठ मार्च को दिल्ली में 239 मरीज आए जबकि 22 फरवरी को 128 मामले आए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।