तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,630 और कर्नाटक में 629 मामले सामने आए

By भाषा | Updated: September 28, 2021 22:21 IST2021-09-28T22:21:19+5:302021-09-28T22:21:19+5:30

1,630 cases of corona virus infection were reported in Tamil Nadu and 629 in Karnataka | तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,630 और कर्नाटक में 629 मामले सामने आए

तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,630 और कर्नाटक में 629 मामले सामने आए

चेन्नई/बेंगलुरु, 28 सितंबर तमिलनाडु में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,630 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 26,60,553 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

वहीं, कर्नाटक में मंगलवार को संक्रमण के 629 नए मामले सामने आए हैं और 17 रोगियों की मौत हुई।

तमिलनाडु के एक मेडिकल बुलेटिन के अनुसार संक्रमण से 17 लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 35,526 हो गई। बीते 24 घंटे में 1,634 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 26,07,796 हो गई। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 17,231 है।

बुलेटिन में कहा गया है कि बीते 24 घंटे में कुल 1,50,725 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई। अबतक कुल 4,66,88,837 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 29,74,528 और मृतकों की कुल तादाद 37,763 हो गई है। 782 और लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 29,24,102 हो गई है। उपचाराधीन रोगियों की तादाद 12,634 है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1,630 cases of corona virus infection were reported in Tamil Nadu and 629 in Karnataka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे