पणजी/गंगटोक, 21 मई कोविड-19 के गोवा में 1,625 और सिक्किम में 317 नए मामले सामने आए हैं।
गोवा के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में संक्रमण से 30 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 2,302 हो गई। वहीं अब तक 1,21,562 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 19,328 मरीजों का उपचार चल रहा है। यहां अब तक संक्रमण के 1,43,192 मामले सामने आ चुके हैं।
वहीं सिक्किम में संक्रमण के 317 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12,521 हो गई। राज्य में तीन और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 220 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को एक बुलेटिन में यह जानकारी दी।
बुलेटिन में बताया गया कि यहां अब 3,175 मरीजों का उपचार चल रहा है और 8,916 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।