मेघालय में कोविड-19 के 162 नए मामले, चार लोगों की मौत

By भाषा | Published: August 24, 2021 07:57 PM2021-08-24T19:57:32+5:302021-08-24T19:57:32+5:30

162 new cases of Kovid-19 in Meghalaya, four people died | मेघालय में कोविड-19 के 162 नए मामले, चार लोगों की मौत

मेघालय में कोविड-19 के 162 नए मामले, चार लोगों की मौत

मेघालय में मंगलवार को कोविड-19 से चार लोगों की मौत हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 1,285 हो गई। वहीं, कोविड-19 संक्रमण के 162 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 74,232 हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य सेवा निदेशक अमन वार ने बताया कि चारों मृतकों में से तीन ने कोविड-19 टीके की खुराक नहीं ली थी। संक्रमण के नए 162 मामलों में से 88 ईस्ट खासी हिल्स, 20 वेस्ट खासी हिल्स और 18 वेस्ट गारो हिल्स से सामने आए हैं। वार ने बताया कि मेघालय में फिलहाल 2,820 मरीजों का इलाज चल रहा है। अधिकारी ने बताया कि अब तक 70,127 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वार ने बताया कि सोमवार तक राज्य में कुल 12.90 लाख लोगों को कोविड-19 टीके की खुराक दी जा चुकी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 162 new cases of Kovid-19 in Meghalaya, four people died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Health Services