तेलंगाना में कोविड-19 के 161 नए मामले आए, एक की मौत

By भाषा | Updated: February 6, 2021 11:41 IST2021-02-06T11:41:19+5:302021-02-06T11:41:19+5:30

161 new cases of Kovid-19 in Telangana, one killed | तेलंगाना में कोविड-19 के 161 नए मामले आए, एक की मौत

तेलंगाना में कोविड-19 के 161 नए मामले आए, एक की मौत

हैदराबाद, छह फरवरी तेलंगाना में कोरोना वायरस के 161 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2.95 लाख से अधिक हो गए, जबकि बीमारी से एक और व्यक्ति की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,608 हो गई।

सरकारी बुलेटिन में कहा गया कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सबसे अधिक 28 नए मामले सामने आए, उसके बाद मेडचल मल्काजगिरी, रंगारेड्डी और वारंगल शहर में 10-10 मामले सामने आए।

राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2,95,431 है, जबकि अब तक 2,91,846 लोग बीमारी से उबर चुके हैं।

राज्य में अब 1977 मरीजों का इलाज चल रहा है। शुक्रवार को 35,421 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई।

अब तक कुल 80.69 लाख से अधिक नमूनों की जांच हो चुकी है।

बुलेटिन में कहा गया कि प्रति दस लाख आबादी पर 2.16 लाख से अधिक नमूनों की जांच हुई हैं।

राज्य में कोविड-19 मामले में मृत्यु दर 0.54 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 1.4 प्रतिशत है।

तेलंगाना में मरीजों के ठीक होने की दर 98.78 प्रतिशत है, जबकि देश में यह 97.2 प्रतिशत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 161 new cases of Kovid-19 in Telangana, one killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे