ठाणे में चोरी किए गए 16 मोबाइल फोन एवं दो वाहन बरामद, दो लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 3, 2021 09:53 IST2021-08-03T09:53:14+5:302021-08-03T09:53:14+5:30

16 stolen mobile phones and two vehicles recovered in Thane, two people arrested | ठाणे में चोरी किए गए 16 मोबाइल फोन एवं दो वाहन बरामद, दो लोग गिरफ्तार

ठाणे में चोरी किए गए 16 मोबाइल फोन एवं दो वाहन बरामद, दो लोग गिरफ्तार

ठाणे (महाराष्ट्र), तीन अगस्त पुलिस ने महाराष्ट्र के ठाणे शहर में दो लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से चोरी किए गए 16 मोबाइल फोन और दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं।

नौपाडा के सहायक पुलिस आयुक्त वेंकट अंडाले ने बताया कि चोरी की कई शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद पुलिस ने शहर में सतर्कता बढ़ा दी थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने कुछ इलाकों की सीसीटीवी फुटेज और खुफिया जानकारी के आधार पर जिले के भिवंडी कस्बे के निवासियों हेमंत थानवी (21) और सागर यादव (21) को दो दिन पहले गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने अपने परिवार के सदस्यों को बताया था कि वे ऑनलाइन बुकिंग के आधार पर लोगों के पास भोजन पहुंचाने वाली एक कंपनी में काम कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि उनके पास से चोरी के 16 मोबाइल फोन और दो मोटरसाइकिल बरामद की गईं, जिनकी बाजार में कुल कीमत 4.10 लाख रुपये है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 16 stolen mobile phones and two vehicles recovered in Thane, two people arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे