मुंबई में आवासीय इमारत में आग लगने से 16 लोग झुलसे
By भाषा | Updated: December 6, 2020 11:18 IST2020-12-06T11:18:53+5:302020-12-06T11:18:53+5:30

मुंबई में आवासीय इमारत में आग लगने से 16 लोग झुलसे
मुंबई, छह दिसंबर महानगर के लालबाग क्षेत्र में चार मंजिला एक आवासीय इमारत में रविवार सुबह आग लगने से कम से कम 16 लोग झुलस गए।
अग्निमशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि गणेश गली क्षेत्र स्थित साराभाई इमारत की दूसरी मंजिल पर सुबह सात बजकर 20 मिनट पर आग लग गई।
अधिकारी ने कहा कि आग से 16 लोग झुलस गए जिनमें से 12 का इलाज केईएम अस्पताल में चल रहा है, जबकि चार लोगों को ग्लोबल हॉस्पिटल भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि दो दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।