मुंबई की एक इमारत में सिलेंडर विस्फोट से 16 लोग झुलसे

By भाषा | Updated: December 6, 2020 14:54 IST2020-12-06T14:54:07+5:302020-12-06T14:54:07+5:30

16 people burnt due to cylinder explosion in a building in Mumbai | मुंबई की एक इमारत में सिलेंडर विस्फोट से 16 लोग झुलसे

मुंबई की एक इमारत में सिलेंडर विस्फोट से 16 लोग झुलसे

मुंबई, छह दिसंबर मुंबई के लालबाग क्षेत्र में चार मंजिला एक आवासीय इमारत में सिलेंडर विस्फोट होने से सुबह आग लग गयी और इस घटना में कम से कम 16 लोग झुलस गए।

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि एक नाबालिग लड़की और एक महिला समेत चार लोगों की स्थिति नाजुक है क्योंकि ये 70 फीसदी से 95 फीसदी तक झुलस गए हैं।

अग्निमशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि गणेश गली क्षेत्र स्थित साराभाई इमारत की दूसरी मंजिल पर सुबह करीब सात बजकर 20 मिनट पर आग लग गई।

मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘ गैस रिसाव के बाद सिलेंडर में विस्फोट हो गया। विस्फोट के बाद एक कमरे की दीवार गिर गई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने घटनास्थल का मुआयना किया। एक नाबालिग लड़की की हालत नाजुक बताई गई है और उसे दक्षिणी मुंबई के भायखला के मसिना अस्पताल भेजा गया है।’’

अग्निमशमन विभाग के अधिकारी ने कहा कि आग से 16 लोग झुलस गए और उन्हें इलाज के लिए केईएम अस्पताल, ग्लोबल हॉस्पिटल समेत अन्य अस्पतालों में ले जाया गया है। सुबह करीब सात बजकर 50 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 16 people burnt due to cylinder explosion in a building in Mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे