सिक्किम में कोविड-19 के 16 नए मामले

By भाषा | Updated: November 10, 2021 18:52 IST2021-11-10T18:52:54+5:302021-11-10T18:52:54+5:30

16 new cases of Kovid-19 in Sikkim | सिक्किम में कोविड-19 के 16 नए मामले

सिक्किम में कोविड-19 के 16 नए मामले

गंगटोक, 10 नवंबर सिक्किम में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 16 नए मामले आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 32,074 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में बुधवार को इसकी जानकारी दी गई।

बुलेटिन के मुताबिक राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 124 हो गई है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी की मौत की सूचना नहीं मिली और मृतक संख्या 400 बनी हुई है। राज्य में अब तक 31,217 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।

अब तक संक्रमण के सबसे ज्यादा 17,855 मामले पूर्वी सिक्किम जिले से आए हैं। जबकि, दक्षिणी सिक्किम जिले से 7056, पश्चिमी सिक्किम से 6159 और उत्तरी सिक्कम से 671 मामले आए हैं।

बुलेटिन में बताया गया कि पूर्वी सिक्कम जिले में नौ नए मामलों की पुष्टि हुई जबकि दक्षिणी सिक्किम में छह और पश्चिम सिक्किमी जिले में एक मरीज संक्रमित मिला। राज्य में अब तक कुल 2,64,233 नमूनों की जांच की जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के लिए 507 नमूनों की जांच की गई। संक्रमण दर और ठीक होने की दर क्रमश: 3.1 प्रतिशत और 98.3 प्रतिशत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 16 new cases of Kovid-19 in Sikkim

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे