भारत-नेपाल के बीच 15वां संयुक्त सैन्य अभ्यास 20 सितंबर से

By भाषा | Updated: September 18, 2021 20:48 IST2021-09-18T20:48:19+5:302021-09-18T20:48:19+5:30

15th joint military exercise between India and Nepal from September 20 | भारत-नेपाल के बीच 15वां संयुक्त सैन्य अभ्यास 20 सितंबर से

भारत-नेपाल के बीच 15वां संयुक्त सैन्य अभ्यास 20 सितंबर से

पिथौरागढ़, 18 सितंबर भारत और नेपाल के बीच होने वाले संयुक्त सैन्य अभ्यास "सूर्य किरण" का 15वां संस्करण यहां 20 सितंबर से शुरू होगा।

भारतीय सेना के संपर्क अधिकारी कैप्टन कुलदीप ने बताया, “अभ्यास में दोनों देशों की इन्फैंट्री बटालियन भाग लेंगी।”

अधिकारी के मुताबिक, दोनों सेनाओं द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे हथियारों से परिचित होने के साथ-साथ दोनों देशों की सेनाएं एक-दूसरे के साथ पर्वत युद्ध रणनीति, आपदा सहायता, पहाड़ी इलाकों में बचाव और राहत कार्य दक्षता को साझा करेंगी।

दोनो सेनाएं मानव सहायता विधियों, जंगल युद्ध, ऊंचाई वाले इलाकों में लड़ी जाने वाली जंगे और आपदा राहत विधियों पर एक-दूसरे के अनुभव को जानेंगी।

सैन्य अधिकारी ने बताया, “इस अभ्यास में पहाड़ी इलाकों में आतंकवाद विरोधी अभियान को लेकर 48 घंटे का विशेष कठिन अभ्यास शामिल है।”

यह अभ्यास दोनों सेनाओं के बीच ‘इंटरोऑपरेबिलिटी’ और साझा अनुभव विकसित करने की पहल का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि यह अभ्यास दोनों सेनाओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों में सुधार करेगा और देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा।

अंतिम "सूर्य किरण" अभ्यास 2019 में नेपाल में आयोजित किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 15th joint military exercise between India and Nepal from September 20

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे