अहमदाबाद, 28 नवंबर गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,598 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 2,06,714 हो गए।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग की ओर से बताया गया कि कोविड-19 से 15 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 3,953 पर पहुंच गई।
विभाग द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि दिन भर में कोविड-19 के 1,523 मरीज ठीक हो गए।
अब तक राज्य में कुल 1,87,969 मरीज ठीक हो चुके हैं।
राज्य में ठीक होने की दर 90.93 प्रतिशत है।
अब तक गुजरात में 76,90,779 नमूनों की कोरोना वायरस जांच हो चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।